गैरसैंण सत्र को लेकर भिड़े भाजपा और कांग्रेसी नेता, जानिए क्या थे आरोप और प्रत्यारोप

उत्तराखंड। राज्य में काफी वाद-विवाद व सलाह मशवरा के बाद शीतकालीन सत्र का आयोजन देहरादून में करने की सहमति बनी मगर इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और भाजपा के सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल आमने- सामने आए उन दोनों ने एक दूसरे की पार्टी पर आरोप – प्रत्यारोप लगाते हुए निशाना साधा।

भाजपा के सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि गैरसैंण के मामले में कांग्रेस दोहरा रवैया अपना रही हैं। क्योंकि कांग्रेस के विधायक चाहते हैं कि सत्र देहरादून में हो मगर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कुछ अलग ही कह रहे हैं। सत्र को लेकर भी कांग्रेस राजनीति ही करना चाहती हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भी देहरादून में शीतकालीन सत्र के आयोजन पर सहमति जताई थी मगर गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कुछ अलग ही राग अलापकर राजनीति करना चाहते हैं उनका कहना है कि देहरादून में शीतकालीन सत्र का आयोजन सभी की सहमति से हो रहा है क्योंकि गैरसैण ग्रीष्मकालीन राजधानी है और वहां पर शीतकालीन सत्र करने का कोई मतलब नहीं बनता।


सुबोध उनियाल को जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि यदि उनमें जरा सा भी उत्तराखंडीत बची है तो वे इस बात का जवाब दें कि गैरसैण को राजधानी बनाने के बाद सरकार ने कितने दिन वहां बैठकर कार्य किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस उनकी राजनीतिक कटाक्ष को झेल रही हैं और आगे भी झेल सकती है, मगर उत्तराखंडीत पर वह कोई भी कटाक्ष बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के भी कई नेता देहरादून में सत्र करने के पक्ष में नहीं थे और ना ही कांग्रेस के पक्ष में है।