उत्तराखंड राज्य में अक्सर चोरी और ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला फिर से देखने को मिला है। देहरादून से चंबा टिहरी जा रही महिला से कुछ ठगों ने गहने ठग लिए। महिला से कार सवारों ने गहने ठगे और फरार हो गए। आरोपितो ने महिला को डराया और कहा कि आगे चेकिंग चल रही है तथा उससे गहन ले लिए। पुलिस आरोपित कार सवारों की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी कैमरे खगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए हरिद्वार तक पहुंच गई है। यह घटना दोपहर 11:00 बजे की है जब महिला सरोजनी गुसाई निवासी शांति विहार नेहरू कॉलोनी, चंबा में शिफ्ट हुई थी। शनिवार को वह चंबा जा रही थी और हरिद्वार बाईपास पर बस का इंतजार कर रही थी इसी दौरान उसके सामने कार रुक गई जिसमें तीन – चार युवक थे उन्होंने महिला से पूछा कि कहां जाना है और महिला ने उन्हें टिहरी चंबा बताया उन्होने कहा कि वह भी वही जा रहे हैं तथा उन्हें पहुंचा देंगे लेकिन मोहकमपुर से पहले आरोपितो ने अपनी कार रोक कर कहा कि आगे चेकिंग चल रही है अपने गहने उतार दो। डर के मारे महिला ने गहने उतार दिए और आरोपी महिला से गहने लेकर उसे कार से उतार फरार हो गए। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल