Uttarakhand- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत- चीन सीमा पर पहुंचकर किया जवानों का उत्साहवर्धन…. बद्री विशाल के दर्शन कर आरती में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हुए है। बीते शनिवार को वह भारत और चीन सीमा पर माणा के पास स्थित घसतोली चौकी पहुंचे और वहां उन्होंने सेना तथा पुलिस के जवानों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद वह शाम को भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने गए तथा शाम की शयन आरती में भी शामिल हुए। बता दे कि तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले बाबा केदार के दर्शन करने थे लेकिन मौसम के अनुकूल न होने के कारण उन्हें यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा तथा वह बद्रीनाथ धाम पहुंच गए। उन्होंने माणा पास सीमा क्षेत्र का दौरा किया और आईटीबीपी चौकी में सीमा क्षेत्र की चौकसी को तैनात आइटीबीपी, सेना और सीमा सड़क संगठन के जवान तथा अधिकारियों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा वहां से लौटने के बाद उन्होंने बद्रीनाथ धाम में प्राइवेट हेलीपैड के पास बन रहे यूपी भवन का निरीक्षण किया और उस कार्य में जुटे श्रमिकों का उत्साह वर्धन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों के साथ फोटो भी खिंचवाई और अब वह आज रविवार को केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचेंगे।