अल्मोड़ा। जिले में बीते दो-तीन दिनों से अलग-अलग क्षेत्र में बिजली ना आने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि जिला मुख्यालय के लक्ष्मेश्वर बिजली घर से निकलने वाले एडम्स जोन फीडर से जुड़े इलाकों में कई घंटे तक बिजली नहीं पहुंच पाई और इससे 3000 की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने देर शाम को बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद राहत की सांस ली। बता दे कि ऊर्जा निगम की ओर से इन दिनों लाइनों के आसपास और ऊपर से गुजर रही टहनियो की लापिंग की जा रही है। शनिवार को निगम द्वारा एडम्स फीडर की लाइनों के पास की टहनियों की लापिग की गई जिसके चलते निगम की ओर से सुबह 10:00 बजे से शटडाउन कर लिया गया और इसके चलते दिनभर क्षेत्र में बिजली गुल रही। इससे आम जनता ही नहीं बल्कि व्यापारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दे कि दीपावली में उपभोक्ताओं को निर्बाध तौर पर बिजली आपूर्ति हो इसके लिए टहनियों की लापिंग की जा रही है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु