जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘बावरी’

टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम ‘बावरी’ (मोनिका भदोरिया) साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की हीरोइन बनना चाहती है| मोनिका का कहना है कि टीवी धारावाहिक, फिल्म या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म हो, किसी में भी पहचान अपनी हुनर के दम पर बनती है| करीब 7 साल तक टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुकी मोनिका ने साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने की इच्छा जताई और कहां की साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत जितने अच्छे अभिनेता है, उतने ही अच्छे व्यक्ति भी है|


वहीं, उत्तराखंड की सुंदरता पर बात करते हुए उन्होंने कहा देहरादून से पुराना नाता है| उत्तराखंड जितना खूबसूरत है, उतना ही यहां के लोग मिलनसार भी है|


बता दें, मोनिका आने वाले दिनों में बहुत जल्द वेब सीरीज पर अपने अभिनय का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे| वह कहती है किसी भी काम को करने से पहले उसका पूरा अभ्यास करना बहुत जरूरी है, हालांकि काम करते-करते अभिनय में निखार आ जाता है, लेकिन उसके लिए अपने हुनर को पहचानना बहुत जरूरी है|