Uttarakhand- 122 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खोला जाएगा स्वामी विवेकानंद का यह कमरा…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारिया काफी तेज हो चुकी हैं। बता दे कि उनके दौरे के दौरान वह लोहाघाट भी जाएंगे और लोहाघाट में मायावती आश्रम में ठहरने का उनका कार्यक्रम है। वह स्वामी विवेकानंद के कमरे में रात्रि विश्राम करेंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा दौरा होगा जो कि बेहद खास होने वाला है। अपने इस दौरे के दौरान वह लोहाघाट भी जाएंगे और वहां रुकेंगे 122 साल बाद ऐसा होगा जब देश का कोई दूसरा व्यक्ति इस कमरे में विश्राम करेगा। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के रहने और भोजन आदि के सभी व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी कर ली है। साल 1901 में स्वामी विवेकानंद मद्रास से यात्रा पर निकले थे और 3 जनवरी 1901 को लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे विवेकानंद ने यहां 15 दिनों तक रहकर योग साधना की थी और आश्रम के प्रबंधक के मुताबिक बतौर प्रधानमंत्री यहां आने वाले मोदी पहले व्यक्ति हैं और इसलिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। यहां पर वह करीब 20 घंटे तक रुक सकते हैं। 122 साल बाद इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जिस कमरे में स्वामी विवेकानंद ठहरे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी में विश्राम करेंगे और 122 साल के इतिहास में पहली बार यह कमरा किसी के रात्रि विश्राम के लिए खोला जा रहा है।