Uttarakhand- 2 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है नगर निकायों का कार्यकाल….. अब तक नहीं बन पाई मतदाता सूचियां

उत्तराखंड राज्य में आगामी 2 दिसंबर को नगर निकायों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है और ऐसे में मतदाता सूचियां भी नहीं बन पाई हैं। निकाय चुनाव को लेकर हलचल होने लगी है राजनीतिक दल भी कसरत में जुटे हैं लेकिन चुनाव की तैयारी काफी धीमी गति से हो रही है और यह चुनाव टल सकते हैं। अभी तक शहरी विकास विभाग निकायों के परिसीमन को ही अंतिम रूप दे पाया है। विभाग ने ना ही ओबीसी सर्वेक्षण पूर्ण किया है और ना ही मतदाता सूचियो का पुनरीक्षण किया है। मतदाता सूची तैयार करने में कम से कम तीन माह का समय लगता ही है और कार्यकाल खत्म होने तक सूचियां तैयार हो पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लग रहा है। जानकारी के मुताबिक इसे लेकर उच्च स्तर पर मंथन का क्रम शुरू हो गया है। पिछले वर्ष निकाय चुनाव 2018 में हुए थे और 20 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी 18 नवंबर को मतदान होने के बाद 20 नवंबर को परिणाम घोषित किए गए थे मगर इस बार मतदाता सूची तैयार न होने के कारण चुनाव टल सकते हैं। बता दे कि कुल 97 निकायों में चुनाव होना है जो कि इस वर्ष टल सकता है।