Uttarakhand-राज्य में उमड़ने लगा है पर्यटकों का हुजूम….. लैंसडाउन में आए 5हजार पर्यटक

उत्तराखंड राज्य में वीकेंड पर पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो चुका है। राज्य के विभिन्न शहरों में पर्यटक आने शुरू हो चुके हैं। बता दे कि लैंसडाउन में इस वीकेंड तीन दिनों के दौरान 5000 पर्यटकों ने होटल बुक करवा लिए हैं। पर्यटकों की भीड़ के चलते होटल भी पैक हो चुके हैं और कमरा न मिलने के कारण कुछ पर्यटकों को वापस लौटना पड़ रहा है तथा भीड़ के चलते सड़कों पर भी जाम की स्थिति देखी जा रही है। लंबे वीकेंड के चलते पर्यटन नगरी समेत जयहरीखाल, गुमखाल, फतेहपुर आदि क्षेत्र के होटल बुक हो चुके हैं और इसी दौरान पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी मुनाफा हो रहा है जिससे उनके चेहरे खिले हुए हैं। पर्यटकों ने भी नगर के पर्यटन स्थल टिप इन टॉप , भूल्ला लेख, चर्च रोड, राठी पॉइंट, सदर बाजार आदि क्षेत्रों का आनंद लिया और इस बार उम्मीद से कई अधिक भीड़ के चलते छोटे बड़े सारे होटल और होमस्टे पैक हो गए हैं और अब बिना बुकिंग के आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र में कमरा नहीं मिल पा रहा है। शहर में पर्यटकों की भीड़ के कारण काफी लंबा जाम भी देखने को मिला और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम खुलवाया।