उत्तराखंड राज्य के चमोली से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि शुक्रवार की रात्रि को नंदा नगर विकासखंड के सरपाणी गांव के तालुरीतोक में वज्रपात से देवर और भाभी झुलस गए और उनकी मौत हो चुकी है। बता दे कि इस दौरान दो बच्चे भी हल्के झुलसे हैं। शुक्रवार की रात्रि 9:15 बजे सरपाणी गांव के तालूरीतोक में नरेंद्र लाल के मकान में वज्रपात हुआ और बारिश के साथ बिजली भी कड़की। इस मकान में नरेंद्र राम उसका छोटा भाई और परिवार के 14 सदस्य मौजूद थे। बताया गया कि नरेंद्र लाल के छोटे भाई जयप्रकाश की साली भी इन दिनों उनके यहां आई हुई थी और इस दौरान दोनों परिवारों के सदस्य आपस में बात कर रहे थे और अचानक वज्रपात हुआ जिससे नरेंद्र राम की पत्नी हेमा देवी वर्ष 33 साल और जयप्रकाश उम्र 29 वर्ष पूरी तरह झुलस गए। पास में बैठे नरेंद्र लाल के दो बच्चे सलोनी और सुहानी भी बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने झुलसे देवर और भाभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुंचाया जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका हेमा देवी के सात बच्चे हैं और मृतक जयप्रकाश के दो बच्चे हैं। राजस्व पुलिस उप निरीक्षक कुलदीप शाह के अनुसार मौके का निरीक्षण कर मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया है वज्रपात से घर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है और मृतको के आश्रितों को नियमानुसार मुआवजे की कार्यवाही भी शुरू की जाएगी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड