Uttarakhand- देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित हुआ पिथौरागढ़ का सरमोली गांव….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य पर्यटन की दृष्टि से काफी आकर्षक राज्य है। बता दें कि उत्तराखंड देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का सिरमोली गांव देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित हो चुका है। गांव निवासी और सामुदायिक तथा प्रकृति पर्यटन की गांव में नीव रखकर इस मुकाम तक पहुंचाने वाली मल्लिका वर्दी को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया है। इस पुरस्कार के मिलने से सिरमोली गांव समेत पूरे जिले में खुशी का माहौल है और उत्तराखंड के लिए भी यह काफी गर्व की बात है। बता दे कि उन महिलाओं के लिए यह बात बेहद ही गर्वभरी है जिन्होंने पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण की विशेष पहचान बनाने के लिए अथक मेहनत कर इस मुकाम तक पहुंचाया है। गांव में वर्ष 2004 से सामुदायिक पर्यटन की नींव रखी गई थी। बता दे कि गांव लगभग 22 से 23 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां की तस्वीर मल्लिका वर्दी ने बदल डाली। उन्होंने यहां होमस्टे का विचार किया। बता दे कि होटल की संख्या सीमित होने के कारण मल्लिका वर्दी ने 2004 में होमस्टे का विचार रखा और इस पर कार्य किया तथा गांव वालों को इसके लाभ भी बताए और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को कमजोर देखते हुए मल्लिका ने महिलाओं के माध्यम से होमस्टे संचालन का निर्णय लिया इसके बाद देश-विदेश के पर्यटकों को यह गांव भाने लगा तथा सिरमोली गांव को देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित कर दिया गया है।