Uttarakhand-हाई कोर्ट ने गृह सचिव, डीजीपी ,आईजी सुरक्षा, डीएम, एसएसपी को भेजा नोटिस…… जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल स्थित हाई कोर्ट ने हरिद्वार में डीजीपी, गृह सचिव, आईजी और डीएम तथा एसएसपी को नोटिस जारी करते हुए 4 सप्ताह में जवाब पेश करने के लिए कहा है। बता दे कि हरिद्वार जिले के खानपुर से पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के परिवार को सरकार की ओर से पांच सुरक्षा गार्ड, निजी वाहन और हूटर बजाने की अनुमति दिए जाने के विरुद्ध जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें कोर्ट द्वारा सुनवाई की गई और मुख्य न्यायाधीश न्याय मूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए अधिकारियों को नोटिस भेजे। मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, देवयानी, कुंवर नरेंद्र सिंह, कुंवर दिव्य प्रताप सिंह को भी नोटिस जारी किया गया है और इस मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर को तय की गई है। दायर की गई याचिका में कहा गया है कि खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके परिवार के सदस्यों को नियम के विरुद्ध जाकर पांच सरकारी सुरक्षा गार्ड दिए गए हैं।