
अल्मोड़ा। पंडित गोवर्धन शर्मा इंटर कॉलेज ज्योली में उत्तराखंड भारत स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर हर्षोल्लाह और उत्साह के साथ जारी है। बता दे कि शिविर का द्वितीय दिवस ध्वज शिष्टाचार और बी. पी. 6 के साथ प्रारंभ हुआ। शिविर संयोजक व प्रधानाचार्य गणेश सिंह रावत ने शिविरार्थियों से पूर्ण मनोयोग तथा अनुशासन के साथ शिविर की गतिविधियों में प्रतिभाग करने को कहा और सीखी गई बातों से अपने जीवन कौशल को बढ़ाने हेतु उपयोग करने का आवाहन किया। शिविरार्थियों को द्वितीय दिवस में स्काउट, गाइड आंदोलन का ज्ञान सिद्धांत एवं अन्य बातें बताई गई प्रथम दिवस की रात्रि में शिविर में कैंप फायर का आयोजन भी किया गया जिसमें शिविरार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर इंटर कॉलेज ज्योली के वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार पंत मौजूद रहे। पांच दिवसीय शिविर में जिला संगठन आयुक्त स्काउट दिगंबर दत्त फुलोरिया, सहायक जिला कमिश्नर पूरन सिंह अलमिया, जिला सचिव मोहन चंद्र भट्ट, एल.ओ.सी राजेंद्र सिंह खड़ायत आदि निर्वहन कर रहे हैं।
