
उत्तराखंड राज्य में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश के चलते लोगों को एक बार फिर से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि मौसम ने दो सप्ताह बाद फिर से करवट बदल ली है। शनिवार से करीब 250 मिमी वर्षा होने से नैनी झील का जलस्तर सामान्य से 12 फीट अधिक पहुंच गया है जिसके चलते झील के दो निकासी गेटों को खोलना पड़ा और इसके बाद भी झील के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
नैनीताल तथा आसपास के इलाकों में इस दौरान ठंड भी बढ़ गई है और जी-20 सम्मेलन के कारण दिल्ली बंद होने के चलते पर्यटक बीते शुक्रवार से यहां पहुंच रहे थे लेकिन रविवार को सुबह से शाम तक वर्षा के कारण पर्यटक होटल और गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकाल पाए। जिससे शहर में पर्यटन कारोबार भी प्रभावित रहा। वर्षा अधिक बढ़ने के कारण लोगों के घरों व दुकानों में भी पानी भर गया है और पानी के साथ बहकर आई गंदगी भी बाजार में फैल गई है। लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि कई बार बरसाती नाली खोले जाने की मांग करने के बावजूद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है तथा व्यापारियों ने शहर में बारिश के दौरान व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है
