
पंजाब| इंस्टाग्राम में रील्स बनाने के चक्कर में नेशनल हाईवे पर एक युवती द्वारा सभी नियमों को तार-तार करते हुए थार के बंपर पर बैठकर चलती गाड़ी में डांस किया गया| अब पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर युवती और कार सवार अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है|
मामला होशियारपुर का है जहां इंस्टाग्राम पर गौरी विरदी नाम की इस इनफ्लुएंसर की वीडियो लगातार लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थी| वीडियो लगातार ट्रेंड किए जा रहा था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस कर उसे अपने कब्जे में ले लिया| कार में सवार अन्य व्यक्तियों पर ट्रैफिक एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है|
जानकारी के मुताबिक युवती ने थार पर बैठकर जो रिल्स बनाई वह दसूहा के पास नेशनल हाईवे पर बनाई गई| उक्त वीडियो लगातार वायरल हो रही थी| वीडियो के चलते पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस पर लगाया और इसका एड्रेस पता किया| यह गाड़ी करीबी गांव उस्मान शहीद की निकली, जिसे दसूहा थाना में लाकर बॉन्ड कर दिया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत डेंजर्स ड्राइविंग सहित विभिन्न नियमों के उल्लंघन संबंधी चालान किया गया|
