6 दिसंबर 2021 सोमवार के दिन विधायक हरबंस कपूर ने मीडिया में यह बयान दिया है कि उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार के कारण डबल रफ्तार से विकास हो रहा है। उनका कहना है कि सन 1989 से वह लगातार निर्वाचित हो रहे हैं तथा उन्होंने ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि उत्तर प्रदेश में भी अपने विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार के पिछले 5 वर्षों में उत्तराखंड में जितना भी विकास हुआ है उससे पहले कभी नहीं हुआ यह भाजपा की कार्य करने की रणनीति रही कि विकास के सपने उत्तराखंड में सच हुए।
उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले आज रोड इंफ्रास्ट्रक्चर काफी विकसित हो चुका है तथा आज देश के 90 फ़ीसदी घर सीवर से कनेक्टेड है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में कठोर निर्णय लेने की इच्छाशक्ति रखने वाले अभिभावक हैं जो इस देश के हित में हमेशा से ही कार्यरत रहे हैं और आगे भी रहेंगे तथा उन्हीं के कार्यों का परिणाम है कि कैंट विधानसभा में 90 फ़ीसदी सड़कें पक्की हो चुकी हैं।