Uttarakhand-डेंगू के डंक से कराह रहा है राज्य…… मरीज की मौत के बाद सतर्क हुआ अस्पताल प्रशासन

उत्तराखंड राज्य में डेंगू का खतरा काफी अधिक मात्रा में बढ़ चुका है। बता दे कि उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती एक मरीज की मौत हो चुकी है जिसके बाद अस्पताल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। राज्य में डेंगू काफी अधिक मात्रा में बढ़ता जा रहा है और प्रदेश भर में डेंगू के प्रसार के साथ जिला चिकित्सालय की ओपीडी में भी मरीजो की संख्या बढ़ गई है ।10 दिन पहले तक ओपीडी में 150 मरीज पहुंच रहे थे मगर उनकी संख्या अब 200 के पार हो गई है और इनमें से अधिकतर बुखार व खांसी वाले मरीज है। बता दे कि क्षेत्र में बीते दिनों 200 मरीज का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें से 20 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और इनमें से 6 मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। राज्य में चिकित्सक डेंगू से बचने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं और परामर्श दे रहे हैं इसलिए लोगों को डॉक्टर की सलाह लेकर डेंगू से बचने के लिए विभिन्न उपाय करने चाहिए।