अल्मोड़ा(रानीखेत)| उप जिला चिकित्सालय में अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा| अस्पताल में अब रोस्टर के अनुसार अल्ट्रासाउंड होंगे|
दरअसल, अस्पताल में ताड़ीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, विकासखंड के साथ अन्य दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में मरीज अल्ट्रासाउंड जांच के लिए आते हैं| चिकित्सालय में रोजाना 50 से ज्यादा मरीजों के अल्ट्रासाउंड होता है| अस्पताल में एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने से मरीज को समस्या का सामना करना पड़ता है| ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने अब अल्ट्रासाउंड के लिए रोस्टर तय किया है| जिसके मुताबिक उप जिला चिकित्सालय में सोमवार और मंगलवार को ताड़ीखेत और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मरीज, बुधवार और शनिवार को रानीखेत शहर क्षेत्र और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के अल्ट्रासाउंड होंगे|
प्रत्येक बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में अल्ट्रासाउंड होंगे| माह के प्रथम शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया और अन्य शुक्रवार को रानीखेत चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड होंगे|
बता दें मरीजों को राहत देने के लिए रोस्टर तय किया गया है|