अल्मोड़ा -: खुद को आर्मी कर्नल बताकर युवक से 80 हजार की ठगी, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा| एक युवक से कार बेचने के नाम पर 80 हजार से अधिक की रकम ठगने का मामला सामने आया है| ठगी ने खुद को आर्मी कर्नल बताया था| ठगी के शिकार पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है|


जानकारी के मुताबिक, जिला बिजनौर निवासी रोहित कुमार जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति में स्वच्छक के पद पर तैनात है|
रोहित के मुताबिक, बीते दिनों वह फेसबुक चला रहा था| इसी बीच फेसबुक पर उसे 65,000 रुपये में सेकेंड हैंड वन का विज्ञापन देखा| रोहित ने उस विज्ञापन में मौजूद नंबर पर कॉल की| फोन रिसीव करने वाले ठग ने खुद को सेना में कर्नल बताते हुए गाड़ी उसके नाम करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए ऑनलाइन 3100 रुपये मांगे| पीड़ित ने आधार कार्ड समेत दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेज दिए|


ठग के झांसे में आकर रोहित ने अलग-अलग समय पर क्यूआर कोड भेजकर पहले 14,999 और फिर 21,150 रुपये मांग लिए| फिर इंश्योरेंस के नाम पर 11500 समेत कुल 80,700 रुपये ठग लिए| लंबे समय बाद भी कार की डिलीवरी नहीं होने पर रोहित को शक हुआ| इस पर उसने कार बेचने के नाम पर ठगी करने वाले से संपर्क किया| ठग और रकम की मांग करने लगा| इस पर रोहित ने दन्या थाने में तहरीर सौंपी|
दन्या थाने के एसओ जसविंदर सिंह के मुताबिक, साइबर सेल मामले की जांच कर रही है| जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|