उत्तराखंड राज्य के लिए यह बेहद ही गर्व की बात है कि उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक देश का पहला आधार ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी बन चुका है। बैंकिंग के क्षेत्र में यह काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और राष्ट्रीय बैंकों की तरह ग्राहकों को इसमें सभी सुविधाएं मिलने लगी है। इस क्रम में आधार से ग्राहकों को सेवा देने के लिए यह देश का पहला सहकारी बैंक बन गया है।
यूआईडीएआई ने बैंक को आधार ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी नामित कर दिया है और अब इससे ग्राहक की ऑनलाइन केवाईसी भी हो पाएगी। अंगूठा लगाते ही ग्राहक अपनी सभी जानकारी बैंक को दे सकेगा और ग्राहक को फॉर्म भरने से भी निजात मिलेगा और बैंक को भी ग्राहक से संबंधित सभी जानकारियां एक बार में ही मिल जाएगी। बैंक के प्रबंध निदेशक नीरज बेलवाल के अनुसार ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी और केवाईसी यूजर एजेंसी केवाईसी प्रोसेस का सुरक्षित माध्यम है जो बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए होता है इससे ग्राहकों का काम भी आसान हो जाएगा।