
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है| अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नेटवर्क संबंधी समस्याओं से जल्दी छुटकारा मिलेगा| बीएसएल नगर में स्थापित 2G और 3G टावर को अब 4G में अपग्रेड करेगा| इससे 30 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के मोबाइल में तेज गति से इंटरनेट चलेगा|
दरअसल, बीएसएनल नगर के करबला, धारानौला, एनटीडी, खोल्टा, खत्याड़ी समेत 23 स्थानों पर स्थापित 2G और 3 जी टावरों को 4G में अपग्रेड करेगा| इससे नेटवर्क संबंधी समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी| 4g स्पीड मिलने से उपभोक्ता बिना किसी अवरोध के व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे| 4G की सुविधा के लिए निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है|
