
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां लंढौरा कस्बे में किराए पर रहने वाले दंपति के कमरे में भिखारी का शव मिला है। बता दें कि शव एक बोरी में छोड़कर कोई फरार हो चुका है। बताया जा रहा है कि दंपति आनन – फानन में एक लोडर में समान लादकर फरार हुए थे। इस तरह किराएदारों के जाने से लोगों को शक हुआ जिसके बाद मकान के अंदर जाने पर शव बरामद हुआ।
पुलिस दंपति की तलाश कर रही है लंढौरा कस्बे में राजमहल के पास यूपी के बरेली जिले के रहने वाले धारा सिंह ने किराए पर कमरा करीब 5 माह पहले लिया था वह अपनी पत्नी के साथ यहां रह रहा था और सब्जी का ठेला लगाता था। गुरुवार की सुबह उसने लोडर मंगाई और दोनों पति-पत्नी घर का सामान लादकर वहां से फरार हो गए। आसपास की कुछ महिलाएं जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने पूछताछ शुरू की तभी महिलाओं ने अपने घर जाकर इस मामले की जानकारी दी जिसके बाद मामले में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा वहां पर दंपती के कमरे में भिखारी का शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले में दंपति की तलाश कर रही है।
