
अल्मोड़ा। जिले में आई फल के बढ़ते प्रकोप के चलते आंखों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। बता दे कि पहले आंखों में आई फ्लू और अब दूसरी तरफ निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर लोगों को परेशान कर रहा है। जिला अस्पताल में दोनों के बीच आम मरीजों की आंखों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। आई फ्लू से इन्फेक्शन ना फैले इसके लिए आंख के ऑपरेशन नहीं किया जा रहे हैं और मरीज बेस या फिर हल्द्वानी के चक्कर काट रहे हैं।
जिला अस्पताल में मरीजों को ऑपरेशन की अच्छी सुविधा मिल रही थी और मरीज के नेत्र से संबंधित ऑपरेशन के लिए सप्ताह में दिन निर्धारित थे। इस दौरान महीने भर में 40 से अधिक नेत्र रोगियों के ऑपरेशन हो रहे थे लेकिन आई फ्लू के दस्तक देने के बाद और निर्माणाधीन ओटी के चलते आंखों के ऑपरेशन बंद हो चुके हैं। अस्पताल में ओटी का निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं।
