Uttarakhand- उत्पादकों को मिला रक्षाबंधन का तोहफा….. दूध खरीद मूल्य में हुई बढ़ोतरी…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा 74 वार्षिक सामान्य निकाय में पारित प्रस्ताव पर दुग्ध प्रबंधन ने खरीद मूल्य में एक रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाने का निर्णय लिया है और दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के अनुसार दुग्ध विकास मंत्री के निर्देश पर वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। बता दें कि आंचल से संबंध 605 दुग्ध समितियां से जुड़े 30000 उत्पादकों से ग्राम स्तर पर क्रय किए जा रहे उनके मूल्य में प्रति लीटर ₹1 बढ़ाने का निर्णय लिया गया है और जन्माष्टमी तथा रक्षाबंधन से पहले उत्पादकों को यह सौगात दे दी गई है।