चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत से तैयारियों में जुटी हुई है। ना सिर्फ बीजेपी कांग्रेस बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में खुद को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है ऐसे में भाजपा अल्मोड़ा के सल्ट में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। क्योंकि अल्मोड़ा के सल्ट में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 भाजपा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है उपचुनाव में मिली हैट्रिक के बाद यहां भाजपा के सामने चौथे चुनाव को जीतना काफी चुनौतीपूर्ण है। तथा कांग्रेस भी सल्ट में अपना खोया हुआ जनाधार वापस लेने की पूरी कोशिश कर रही है। सल्ट में महेश जीना भाजपा के सेटिंग विधायक है मगर फिर भी पार्टी से इसके काफी दावेदार हैं यही हाल कांग्रेस में भी है क्योंकि कांग्रेस में भी दावेदारों की कोई कमी नजर नहीं आ रही है।
उत्तराखंड के गठन के समय में रणजीत रावत ने यहां प्रतिद्वंदी मोहन सिंह को 3552 वोटों से हराया तथा उसके बाद दूसरे विधानसभा चुनाव यानी कि 2007 में पहले से भी ज्यादा शानदार प्रदर्शन करते हुए रणजीत रावत 15190 वोटों के साथ विजयी रहे। तथा 2012 में भिकियासैंण सीट समाप्त हो गई तथा इसका एक बड़ा भाग सल्ट में ही मिल गया। इसी को देखते हुए इस बार भाजपा ने अपनी रणनीति बनाई तथा भिकियासैंण में अपनी जीत दर्ज कर चुके सुरेंद्र सिंह जीना को उम्मीदवार के रूप में चुना भाजपा की यह रणनीति काम भी कर गई सुरेंद्र सिंह जीना ने रणजीत रावत को 5444 वोटों से मात दे दी। तथा भाजपा ने लगातार तीन बार अपनी जीत दर्ज कर ली है। लेकिन फिर भी भाजपा के लिए सल्ट में जीत हासिल करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसके लिए भाजपा सल्ट में फतेह हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।