उत्तराखंड -: किसानों के लिए खुशखबरी, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड में किसान अब 50 वर्ग मीटर भूमि पर भी पॉलीहाउस लगाकर सब्जी व फूलों की संरक्षित खेती कर सकेंगे| सरकार ने पॉलीहाउस योजना में न्यूनतम 100 वर्ग मीटर जमीन के मानकों को कम कर 50 वर्ग मीटर किया है|


योजना के तहत प्रदेश में 21,398 पॉलीहाउस लगाने का लक्ष्य रखा गया है| किसानों को पॉलीहाउस लगाने पर सरकार की ओर से 80% सब्सिडी मिलेगी| प्रदेश सरकार ने नाबार्ड की ग्रामीण और अवस्थापना विकास निधि योजना के तहत कलस्टर आधारित छोटे पॉलीहाउस लगाकर सब्जी व फूलों की खेती को बढ़ावा देने की योजना बनाई है|

योजना में पहले पॉलीहाउस लगाने के लिए कम से कम 100 वर्ग मीटर भूमि की शर्त रखी गई थी, लेकिन पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के पास बिखरी कृषि जोत होने के कारण सरकार ने मानकों में डील देकर 50 वर्ग मीटर करने का निर्णय लिया है|
बता दें, पॉलीहाउस लगाने के लिए सरकार 80% तक सब्सिडी देगी|