
उत्तराखंड राज्य के एसएसपी उधम सिंह नगर की फर्जी फेसबुक आईडी साइबर ठग ने बना ली है और जब इसका पता पुलिस विभाग को चला तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और पुलिस ने लोगों से संपर्क करते हुए कहां है कि जो भी लोग आईडी से जुड़े हैं वह सतर्क रहें।
साइबर ठग तरह-तरह से लोगों से पैसे हड़पने का प्रयास कर रहे हैं और साइबर ठग पुलिस अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं जिसके बाद जरूरी काम का हवाला देते हुए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी कहा जा रहा है। पूर्व में ऐसे मामले आ चुके हैं और पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आईडी बंद कर दी है।बता दे कि उधम सिंह नगर के एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी की फर्जी आईडी बना दी गई और कुछ लोगों को इससे फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी गई। इस दौरान साइबर ठगने मैसेंजर में मैसेज भी किया इसका पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आईडी बंद करवा दी गई है।
