द्वाराहाट (अल्मोड़ा)| इंजीनियरिंग कॉलेज में 1 से 3 सितंबर तक आयोजित होने वाले किताब कौतिक की तैयारियों के लिए बैठक हुई| इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के साथ हर आयु वर्ग के लोगों में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किताब कौतिक का आयोजित किया जा रहा है| इसके माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति और यहां के पर्यटक स्थलों का भी प्रचार-प्रसार होगा|
किताब कौतिक की तैयारी के लिए विपिन त्रिपाठी विचार मंच की बैठक हुई| इसकी अध्यक्षता केपीएस अधिकारी ने की| इस दौरान उन्होंने कहा जिले में पहली बार किताब कौतिक का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रदेश के शिल्पी कहे जाने वाले विपिन त्रिपाठी को समर्पित होगा|
टीम कुमाऊनी आर्काइव्स को इसे अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है|
कौतिक में 60 प्रकाशकों की करीब 60000 पुस्तकों को शामिल किया जाएगा| फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विज्ञान कोना, दूरबीनो से तारा अवलोकन, नेचर वॉक, पक्षी अवलोकन, स्वयं सहायता समूह के स्टॉल और प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बातचीत इस दौरान कौतिक का मुख्य आकर्षण होगा|
इस दौरान विद्यार्थियों को क्विज, पेपर चित्रकला और कविता वाचन प्रतियोगिता होगी|