भारत में वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनधन योजना शुरू की गई थी और जनधन खातों की संख्या वर्तमान समय में 50 करोड़ के पार पहुंच गई है। तथा सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें सबसे अधिक खाता धारक महिलाएं हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा यह जानकारी साझा की गई है। जनधन खातों के तहत शून्य बैलेंस वाले खाते बैंकों की ओर से खोले जाते हैं जिनमें डेबिट कार्ड के साथ ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा खाताधारकों को दी जाती है। मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार जनधन स्कीम के तहत 67% खाते ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में खोले गए हैं।
यह स्कीम 2014 में लॉन्च की गई थी और इसके जरिए सरकार कमजोर वर्ग को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने में सफल रही। बता दे कि प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट में शून्य बैलेंस खाते के साथ निशुल्क डेबिट कार्ड दिया जाता है। इस डेबिट कार्ड के साथ ₹200000 का दुर्घटना बीमा भी मिलता है इसके अलावा₹10000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी इसके तहत दी जाती है।