उत्तराखंड:- गौरीकुंड हादसे के दौरान लापता चल रही लड़की का शव बरामद…… जारी है रेस्क्यू अभियान

उत्तराखंड राज्य में बीते 3 अगस्त 2023 को गौरीकुंड हादसे में कई लोग लापता हो चुके थे और वही कई लोगों के शव भी बरामद हो चुके हैं। बता दे कि इस हादसे में लापता चल रहे 16 लोगों में से एक लड़की का शव बरामद हो चुका है। बता दे कि अब तक आठ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और अभी भी मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। हादसे में जो लोग लापता हो गए थे उनकी तलाश की जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण लापता चल रहे 16 लोगों का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है जिसमें से कई लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और अभी भी कई लोग लापता चल रहे हैं। फिलहाल 15 लापता लोगों की तलाश की जा रही है। यह हादसा 3 अगस्त की रात्रि लगभग 11:30 बजे रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड राजमार्ग पर गौरीकुंड डाटपुल के पास हुआ और इस बीच तीन दुकानें भी भूस्खलन से बह गई व कई लोग लापता हो गए। अभी भी टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है।