अल्मोड़ा:-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग एवं ग्रीन ऑडिट द्वारा किया गया वृक्षारोपण

अल्मोड़ा। 15 अगस्त के अवसर पर सोबन सिंह जीना परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं ग्रीन ऑडिट के संयुक्त प्रयासों से आजादी के अमृत काल में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ के अंतर्गत मुख्य प्रांगण के समीप वृक्षारोपण किया गया।बरगद, बांज,फलियाट, सुरई, उतीस,कचनार आदि का रोपण अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. धनी आर्या, कुलानुशासक डाॅ. मुकेश सामंत, प्रो. एम.एम.जिन्नाह संकायाध्यक्ष, वाणिज्य, प्रमोद भट्ट, डाॅ. चंद्र प्रकाश फुलोरिया, प्रो. वी.डी.एस.नेगी, डॉ संजीव आर्या, डाॅ. मनोज बिष्ट, डाॅ. देवेंद्र सिंह धामी आदि सहित परिसर के शिक्षकों एवं छात्रों ने पौधारोपण किया। वनस्पति विज्ञान विभाग एवं ग्रीन ऑडिट के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण अभियान की कुलपति एवं परिसर निदेशक ने प्रशंसा की है। वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धनी आर्या ने बताया कि पौधारोपण करने के बाद कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो. विद्याधर सिंह नेगी,प्रो हरीश चंद्र जोशी, डॉ. मुकेश सामंत, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. मनोज बिष्ट आदि शिक्षकों ने ट्री गार्ड लगाने के लिए अपना सहयोग दिया। उन्होंने परिसर को हरा-भरा बनाने में सभी से सहयोग देने की अपील की है।