नई दिल्ली:- देश को आज लगातार 10वीं बार संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री……. खास होंगी यह बातें

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज देश को लगातार दसवीं बार संबोधित करेंगे। बता दें कि लाल किले की प्राचीर से वह देश को संबोधित करेंगे और इस दौरान अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश करेंगे। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लाल किले से उनका आखरी संबोधन होगा और प्रधानमंत्री इस दौरान अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी 2014 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की रूपरेखा सबके सामने रख सकते हैं और आने वाले वर्षों के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जा सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार के उनके संबोधन में भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई ना कोई राजनीतिक संदेश हो सकता है। उन्होंने 2014 में लाल किले की प्राचीर से अपना पहला भाषण दिया था जिसके दौरान स्वच्छ भारत और जनधन खातों जैसी योजनाओं की घोषणा की थी और वही पिछले साल पंच प्रण की घोषणा भाषण का मुख्य आकर्षण रहा। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ इस तरह की योजनाओं की घोषणा अपने भाषण में कर सकते हैं।