कोटद्वार:- दुगड्डा में भूस्खलन की चपेट में आए मकान….. लापता बुजुर्ग की हो रही है तलाश….. पढ़े पूरे खबर

उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार में भी इस दौरान भारी बारिश के कारण सब कुछ तहस-नहस हो चुका है भूस्खलन की चपेट में आए ग्राम चूना- महेड़ा में स्थिति काफी खराब हो गई है। गांव के चारों ओर मलबा नजर आ रहा है और मलबे की चपेट में 6 घर आ गए हैं तथा इस दौरान गांव में लापता बुजुर्ग की तलाश भी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान पौखाल- चूना महेड़ा मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा टूट गया और सड़क के निचले हिस्से के घरों में पानी तथा मलबा घुस गया और इस दौरान एक 90 वर्षीय रहमत अली भी लापता हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को राजस्व निरीक्षक रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बीते गुरुवार को प्रभावित क्षेत्र से वापस लौटे राजस्व उपनिरीक्षक का कहना है कि गांव के लोगों के घरों में 10 से 12 फुट की ऊंचाई तक मलबा भर चुका है और मलबे में दबे लापता बुजुर्ग रहमत अली की तलाश भी एसडीआरएफ की टीम कर रही हैं और गांव में रहमत अली के साथ ही रहमुद्दीन, बबली देवी पत्नी धर्मेंद्र सिंह ,मंजू देवी पत्नी मनोहर लाल ,गोविंद राम व सुरेंद्र सिंह के मकान में भी मलबा घुस गया तथा इस भूस्खलन के दौरान दो गाय ,चार बकरियां ,एक बछड़ा भी मौत के मुंह में चला गया है।