Uttarakhand- छात्र पहुंच गए स्कूल उसके बाद मिली छुट्टी की जानकारी……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार जिले में गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है और गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। प्रशासन की ओर से गंगा के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और प्रशासन द्वारा लोगों से तटीय इलाकों में न जाने की अपील की गई है और स्कूलों को लेकर भी आदेश जारी किए गए। बीते गुरुवार को सुबह 8:00 बजे गंगा खतरे के निशान से 85 सेंटीमीटर नीचे बह रही थी। तेज बारिश के चलते लोगों को परेशानी भी हो रही है। तेज वर्षा और गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला अधिकारी की ओर से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया लेकिन जब तक यह आदेश निकला तब तक बच्चे अपने-अपने स्कूल पहुंच चुके थे। हालांकि आदेश का घंटों बाद भी कोई पालन नहीं हुआ और खराब मौसम के बीच प्रशासन तथा शिक्षा विभाग में समन्वय की कमी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हरिद्वार में तेज बारिश के बीच छुट्टी का आदेश निकला लेकिन उससे पहले ही बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। छुट्टी का आदेश सर्कुलेट हुआ लेकिन तब तक छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्कूलों में पहुंच गए थे। अब इस मामले में सवाल खड़े हो रहे हैं।