
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में आज से आचार संहिता लागू हो जाएगी। बता दें कि अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बागेश्वर में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल के अनुसार अनुसूचित जाति आरक्षण विधानसभा बागेश्वर उपचुनाव के लिए धारा 144 लागू हो चुकी हैं और आचार संहिता भी आज से लागू हो गई है। उनके अनुसार अब नया वित्त स्वीकृत नहीं होगा नए रेंडर और काम शुरू नहीं होंगे और पुराने कार्य प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई है मतदान के लिए 188 बूथ बनाए गए हैं और 172 मतदान केंद्र हैं जिसमें 1,18,225 मतदाता हैं। इनमें से 60 हजार पुरुष और 58,272 महिला मतदाता शामिल है। साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित कर लिए गए हैं और जिले में आचार संहिता के नियमों का पालन मतगणना तक किया जाएगा। बता दें कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर हलचल काफी तेज हो चुकी है।
