उत्तराखंड:- नेपाल बॉर्डर से दाखिल हो रहे नागरिकों के कारण सुरक्षा पर मंडरा रहा है खतरा….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में नेपाल बॉर्डर से प्रवेश करने वाले किसी भी नागरिक के पास उचित और वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उनसे यहां की सुरक्षा को खतरा है। बता दें कि उत्तराखंड में दाखिल होने वाले नागरिकों से सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है। बॉर्डर से हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग दाखिल होते हैं और उनके पास ना तो कोई वैध दस्तावेज होते हैं और ना ही वह पुलिस सत्यापन करवाते हैं। पुलिस उनके सत्यापन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है। बीते दिनों रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में आई आपदा में नेपाल मूल के व्यक्ति के दो नाम सामने आए हैं और बताया जा रहा है कि वह गलत नाम बता कर रहा था। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अब जांच में जुट चुकी है। नेपाल और उत्तराखंड सुरक्षा को लेकर सरकार के सामने काफी बड़ा मुद्दा है। यहां आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। कोई भी बॉर्डर पार दाखिल हो जाता है जिनके पास कोई दस्तावेज भी नहीं होता वह भी केवल ग्राम विकास कमेटी से पत्र लिखवाकर ले आते हैं और यहां पर दाखिल हो जाते हैं जिससे यहां की सुरक्षा को काफी खतरा है।