Uttarakhand- जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए 9 मजदूर….. 2 को आईसीयू में किया गया भर्ती

उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां मलारी निती हाईवे पर कार्यरत सीमा सड़क संगठन के 9 मजदूर जंगली मशरूम खाने से बीमार हो गए और दो की हालत बेहद खराब होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है और इन मजदूरों को जोशीमठ सेना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक नीति घाटी के गुरुकुटी गांव में नेपाली मजदूर रहते हैं यह मजदूर सीमा सड़क संगठन के हैं जो जोशीमठ मलारी हाईवे पर मजदूरी का कार्य कर रहे हैं। यहां पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है और इन मजदूरों ने रात्रि को जंगली मशरूम की सब्जी बनाई जिससे इनकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन के अनुसार यह मजदूर ठेकेदार के जरिए सड़कों में कार्य कर रहे हैं जिनकी तबीयत जंगली मशरूम खाने के कारण बिगड़ गई है।