देहरादून| बीते दिवस सचिवालय में राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की| इस दौरान उत्तराखंड के जंगलों में गुलदारों और बंदरों के आंकड़े प्रस्तुत किए गए|
प्रदेश के जंगलों में गुलदारों की संख्या बढ़ गई है जबकि बंदर कम हो गए हैं| वन्यजीव बोर्ड की बैठक में जानकारी देते हुए प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने कहा, भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से प्रदेशभर में गुलदारों की गणना की गई| राज्य में 3115 गुलदार और एक लाख 10 हजार बंदर मिले हैं, जबकि 2015 में 1 लाख 46 हजार बंदर थे| इससे पूर्व वर्ष 2008 में हुई गणना में प्रदेश में गुलदारों की संख्या 2315 थी| आंकड़ों से पता चलता है कि प्रदेश में गुलदारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जबकि बंदर घट रहें हैं|