
उत्तराखंड राज्य के गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास भारी बारिश और भूस्खलन के कारण दुकान और खोखा बहने की सूचना मिली थी और अभी भी वहां पर रेस्क्यू कार्य चल रहा है। बता दें कि सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड के अनुसार आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय घटनास्थल पर मौजूद है और वहां भूस्खलन में 19 लोगों के लापता होने की संभावना जताई जा रही है। रेस्क्यू टीम ने 3 शव मंदाकिनी नदी के किनारे से बरामद कर लिए हैं और मौके पर सभी टीमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ मौजूद है तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार इस हादसे में लापता होने वाले 13 लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर , निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली नेपाल है जिनका मौके पर ढाबा था इसके अलावा ढाबे में खाना खाने के लिए आए धर्मराज बूढ़ा भी गायब है। इस घटना में अब तक 19 लोगों की लापता होने की सूचना है जिनका सर्च रेस्क्यू जारी है।
