अल्मोड़ा -: ‘स्पर्श’ योजना के तहत पहली बार विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, जाने जरूरी शर्तें

अल्मोड़ा जिले में दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत पहली बार कक्षा 6 से 9 वीं तक के विद्यार्थियों को डाक विभाग छात्रवृत्ति देगा| विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग ने योजना शुरू की है| जिसके तहत परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को विभाग हर माह 500 रुपये छात्रवृत्ति देगा और उसे हर साल 6 हजार मिलेंगे|


विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए डाक विभाग में स्पर्श योजना (स्कॉलरशिप फॉर प्रमोशन ऑफ एटीट्यूड एंड रिसर्च इन रेंज स्टैंप्स ऐज ए हॉबी) के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगा| इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा में पास होना होगा| वही विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जिन्हें स्कूल की परीक्षा में 60% से अधिक अंक मिले हो| खास बात यह है कि विद्यार्थी को टिकट संग्रहण का शौक होना चाहिए और उन्होंने इनका संग्रहण किया हो| परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को विभाग 6 हजार सालाना देगा|
विभाग हर साल 6 से 9 वीं कक्षा तक कू 10-10 यानी कुल 40 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की तैयारी में है|
परीक्षा में सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, संस्कृति आदि विषय पर 50 प्रश्न पूछे जाएंगे| विभाग डाकघरों में परीक्षा कराएगी| इसमें सफल विद्यार्थियों को प्रतिमाह 50 की छात्रवृत्ति मिलेगी| योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए प्रतिभागी को मान्यता प्राप्त विद्यालय का विद्यार्थी होना अनिवार्य होगा| साथ ही उसे विद्यालय में बने टिकट संग्रहण क्लब का सदस्य होना होगा| यदि विद्यालय में यह क्लब नहीं है तो, विद्यार्थी का फिलैटली जमा खाता होना जरूरी है| इसके लिए डाकघर में खाता खुलवाया जा सकता है|