उत्तराखंड राज्य पिथौरागढ़ से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां गंगोलीहाट तहसील के नाली गांव में ग्रामीण की मौत पर अब जाकर आरोपितों को सजा मिली है। बता दें कि ग्रामीण की मौत 6 साल पहले हो चुकी थी और इस मामले में दोषी करार देते हुए न्यायालय ने 4 लोगों को 10 -10 वर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला वर्ष 2017 का है। गंगोलीहाट तहसील के नाली गांव निवासी टायर पंचर का कार्य करने वाले होशियार सिंह के पास 3 मई 2017 को डूनी गांव के 4 लोग आए और होशियार सिंह को अपने वाहन में बैठाया जब होशियार सिंह की पत्नी वाहन के पास पहुंची तो उसका पति वाहन में था जहां पर गाली गलौज भी हो रही थी। पत्नी ने अपने परिजनों को आवाज लगाई और घर के तीन लोग मौके पर पहुंचे। तभी होशियार सिंह को पकड़कर वह लोग घर की तरफ लाए इस दौरान ड्यूटी से आए एक व्यक्ति ने होशियार सिंह के मुंह पर हमला किया 4 लोग दूसरे दिन फिर सुबह 6:30 बजे गांव में पहुंच गए और लोहे की रॉड अपने हाथ में लेकर आए। तभी सुबह होशियार सिंह की पत्नी जो कि गौशाला में गई थी उसने अपने पति की चिल्लाने की आवाज सुनी आवाज सुनकर वह घर की तरफ आई। इसी दौरान वह चार लोग वाहन में बैठकर चले गए। जब होशियार सिंह की पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो पति के शरीर पर चोट के निशान थे और मुंह से जहरीली दवा की बदबू आ रही थी। होशियार सिंह को उपचार के लिए निजी वाहन से पिथौरागढ़ जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और अब जाकर इस मामले में दोषियों को सजा मिल रही है।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल