उत्तराखंड राज्य के तल्ला रामगढ़ क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां एक वाहन देर रात को खाई में गिर गया और इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। पुलिस की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक गोविंद सिंह कार्की बीते मंगलवार की देर रात को टैक्सी लेकर नावली से नौकाना घर की ओर लौट रहे थे तभी अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा। जब लोगों ने यह दुर्घटना होते हुए देखी तो मामले में सामाजिक कार्यकर्ता रोहित नेगी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। सामाजिक कार्यकर्ता रोहित नेगी के अनुसार मृतक काश्तकारी व टैक्सी वाहन चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। मृतक के दो बेटे हैं और एक बेटी है जो कि स्कूल में पढ़ते हैं और इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचने के साथ ही आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो चुका है।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल