अल्मोड़ा -: जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी

अल्मोड़ा जनपद के सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है| अब जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के 35,461 विद्यार्थियों को जूता और बैग खरीदने के लिए जल्द पैसे मिलेंगे| इसके लिए विभाग को 1.35 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ है|


दरअसल, नया सत्र शुरू हुए 3 महीने बीत गए हैं| ऐसे में अब तक जूते और बैग खरीदने के लिए पैसा न मिलने से विद्यार्थी परेशान है| मजबूरी में वे पुराने जूते और बैग के भरोसे विद्यालय पहुंच रहे हैं| अब उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या से उन्हें मुक्ति मिलेगी|
जिले में कक्षा एक से पांचवीं तक के 19,531 और कक्षा छह से आठवीं तक के 15,930 विद्यार्थियों को जूते और बैग खरीदने के लिए 1,35,70,518 रुपये का बजट जारी हुआ है|
विभाग का कहना है कि जल्द ही विद्यार्थियों को धनराशि दे दी जाएगी| बता दें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 318 रुपये मिलेंगे| बैग के लिए 165 और जूते के लिए 153 रुपये उन्हें दिए जाएंगे| कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 462 रुपये मिलेंगे| इसमें बैग की कीमत 275 रुपये और जूते की कीमत 187 रुपये होगी|