उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी द्वारा कराई गई परीक्षाओं के परिणाम को लेकर दो कोचिंग सेंटरों ने अफवाह फैलाई है जिनके खिलाफ कार्यवाही होगी। दोनों कोचिंग सेंटरों में एक कोचिंग सेंटर देहरादून और दूसरा चमोली का है। बता दें कि यूकेएसएसएससी की परीक्षा में कोचिंग सेंटर संचालक खुद भी शामिल हुए थे और फेल हो गए जिसके बाद उन्होंने रिजल्ट के खिलाफ अफवाह फैलाई और इस मामले में यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने दोनों कोचिंग सेंटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इन दोनों ने अफवाहें फैलाकर अन्य अभ्यर्थियों व छात्रों के परीक्षाफल का विरोध करने के साथ सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य फैलाकर अन्य लोगों को फंसाने का प्रयास किया है। सभी अफवाहों की बिंदुवार जांच की गई तो पता चला कि सभी तथ्य गलत है और अफवाह फैलाई गई कि अभ्यर्थी जगदीश सिंह के लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा कराई गई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में 16 अंक थे जबकि यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा में उन्होंने पांचवा स्थान प्राप्त किया है जांच में यह तथ्य गलत पाया गया है। इस तरह से कोचिंग सेंटरो द्वारा फैलाई गई अफवाहों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर