राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खूंट अल्मोड़ा में प्रवेश हेतु चलाया गया विशेष जन जागरूकता अभियान

अल्मोड़ा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खूंट, अल्मोड़ा में प्रवेश सत्र 2023 हेतु, स्थानीय छात्र- छात्राओं, एवं युवाओं को आईटीआई प्रवेश की जानकारी देने के उद्देश्य से संस्थान के कार्मिकों द्वारा राजकीय इन्टर कालेज शीतलाखेत एवं राजकीय इन्टर कालेज खूंट अल्मोड़ा में विशेष जनजागरुकता अभियान चलाया गया ।
संस्थान के अनुदेशक चन्द्रेश कुमार काण्डपाल एवं आर. पी. जोशी द्वारा राजकीय इन्टर कालेज शीतलाखेत में प्रधानाचार्या सीता राणा की उपस्थिति में छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आईटीआई प्रवेश की जानकारी, शैक्षिक योग्यता एवं आईटीआई करने के उपरांत रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी एवं भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा कौशल विकास को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गई । विदित है कि आईटीआई प्रवेश की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2023 है, एवं वर्तमान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खूंट में व्यवसाय – विद्युतकार, कोपा एवं स्वीईंग टैक्नोलाजी व्यवसाय में प्रवेश की प्रक्रिया गतिमान है । तत्पश्चात जनजागरुकता के दृष्टिगत शीतलाखेत एवं इससे लगे बाजारों का भ्रमण करते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश की जानकारी से सम्बन्धित पोस्टर भी लगाए गए ।
संस्थान की एक अन्य टीम द्वारा राजकीय इन्टर कालेज खूंट में जाकर जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें संस्थान की अनुदेशिका माया वर्मा, कनिष्ठ सहायक सौरभ प्रसाद द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
उक्त जनजागरुकता अभियान में संस्थान के कार्मिक राजेन्द्र सिंह भोज द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया ।