
आज प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा वन प्रभाग दीपक सिंह द्वारा रानीखेत रेंज में लीसा कूपों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान चीड़ वृक्षों से अनियमित लीसा विदोहन पर जैसे एक वृक्ष पर एक से अधिक लीसा घाव लगाना, निर्धारित मानक से कम व्यास के चीड़ वृक्षो से लीसा कार्य पाये जाने पर संबंधित लीसा छेवक के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही व अवैध लीसा टीन जब्त करने हेतु संबंधित स्टाफ व वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत को निर्देशित किया गया।
अवैधानिक लीसा कार्य के लिए संबंधित लीसा छेवको को पूर्व से ही चेतावनी पत्र जारी किए जाने, अनियमित लीसा घावों को क्रॉस का चिन्ह (×) बनाकर चिन्हित किये जाने के बावजूद अनियमित लीसा कार्य पाये जाने पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा वन अपराध दर्ज कर जुर्माना वसूलने व लीसा टीन जब्त करने की कार्यवाही की जा चुकी है। अनियमित लीसा कार्य पर सुधार न होने की दृष्टि पर संबंधित लीसा छेवको को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
