Uttarakhand- राज्य के इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में मानसून का दौर जारी है लेकिन इस बार दुश्वरियो में कुछ कमी आने की संभावना है। आज मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है और उसके बाद बुधवार यानी कि 19 जुलाई से भारी बारिश के चक्र में कुछ कमी आने का अनुमान है। बता दें कि बदरीनाथ हाईवे विष्णुप्रयाग के पास विरुद्ध था जिसे सुचारू कर दिया गया है। मार्ग बंद होने के बाद दोनों ओर से यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे और यहां करीब 1000 यात्री फंसे हुए थे जो कि मार्ग खुलने के बाद अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए हैं। वहीं बीते सोमवार को गंगा भी चेतावनी स्तर के नीचे पहुंच गई है हालांकि तटवर्ती इलाकों में पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। राज्य में आज मंगलवार के दिन कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और कल 19 जुलाई के बाद राज्य में भारी वर्षा के चक्र में कुछ कमी आने का अनुमान लगाया गया है।