
उत्तराखंड राज्य में भूमि रिकॉर्ड के साथ गड़बड़ी करना अब आसान नहीं होगा। राज्य में कुछ जालसाज जमीनों के रिकॉर्ड में जालसाजी करते हुए गड़बड़ी करते हैं और लोगों के साथ ठगी करते हैं लेकिन अब जमीनों के रिकॉर्ड में जालसाजी कर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी क्योंकि इस मामले में एसआईटी को सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि देहरादून में जमीनों के रिकॉर्ड में की गई गड़बड़ी की शिकायत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छापा मारा था और घपलेबाजो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद जालसाजी की समयबद्ध विस्तृत और गहन जांच को तीन सदस्यीय एसआईटी बनाने के निर्देश दिए गए और स्पष्ट रूप से कहा गया कि एसआईटी में एक सीनियर आईएएस अफसर शामिल किया जाएगा तथा देहरादून में पकड़े गए विक्रय विलेखो के फर्जीवाड़े से जुड़े रिकॉर्ड की सुरक्षा के तत्काल प्रबंधन करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए। मुख्यमंत्री द्वारा एसआईटी गठित करने के साथ ही रिकॉर्ड की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबंधन करने के निर्देश भी दिए गए हैं तथा अब जालसाज आसानी से भूमि रिकॉर्ड में गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे।

