उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान करोड़ों कावड़ यात्री विभिन्न जिलों से यहां पर दर्शन करने के लिए और जल लेने के लिए आए थे। वही राजस्थान का एक डाक कावड़ यात्री अपने साथियों से बिछड़कर लापता हो गया और जब 2 दिन बाद वह घर नहीं पहुंचा तो उसके साथी दोबारा उसे ढूंढने के लिए हरिद्वार पहुंचे। यहां आकर पता चला कि कावड़ यात्री को जख्मी हालत में 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचाया था और उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी लेकिन वह अभी तक घर नहीं पहुंचा। साथियों ने पूरा हरिद्वार छान लिया है लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। बता दे कि 32 कावड़ यात्रियों का दल राजस्थान के अलवर जिले से हरिद्वार आया था। 13 जुलाई को गंगा जल भरकर कावड़ यात्री राजस्थान के लिए रवाना हुए साथी कावड़ यात्रा आगे निकल गए लेकिन भीड़ में रोहित नाम का यात्री पीछे रह गया। रोहित की तलाश जारी है और उससे मोबाइल के जरिए भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिलहाल उसे ढूंढने के कोशिश की जा रही है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम