
उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से केदारनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं का ताता लग रहा था और चारों धामों में सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे थे मगर मानसून के कारण अब श्रद्धालुओं की संख्या के मामले में बद्रीनाथ धाम नंबर एक पर जा पहुंचा है। दरअसल मानसून के दौरान बारिश के कारण भूस्खलन को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी कहा गया है कि श्रद्धालु मौसम को देखते हुए यात्रा तय करें। इसी बीच केदारनाथ के बजाय बद्रीनाथ धाम में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक 14 जुलाई को बद्रीनाथ धाम में 5828 और केदारनाथ धाम में 4545 तथा गंगोत्री में 2950 ,यमुनोत्री में 1264 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जबकि 29 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार केदारनाथ में 16428, बद्रीनाथ में 9662 श्रद्धालु पहुंचे थे। वही अब बद्रीनाथ में अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और मानसून के चलते केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या घटती हुई नजर आ रही है।
