
उत्तराखंड राज्य में बीते कई समय से लगातार बारिश का दौर जारी है और देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। इस बार भारी बारिश का हाई अलर्ट सरोवर नगरी के वीकेंड सीजन में होने वाले पर्यटन कारोबार को भी अपने साथ डूबा कर ले गया है। वहां पर सैलानियों की आमद सिमट कर रह गई है और पर्यटन कारोबारी हाथ पर हाथ धरे रह गए। नैनीताल में छोटे और बड़े होटलों में इस बार पर्यटकों की कमी के कारण 50% कमरों की बुकिंग भी नहीं हो पाई। नैनीताल में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगती हैं और सैलानियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती हैं लेकिन इस बार बारिश के कारण वीकेंड पर सैलानियों की आमद काफी कम हो गई और कुछ-कुछ सैलानी नजर आए जिस कारण माल रोड समेत नगर के पर्यटन स्थल, हिमालय दर्शन, केव गार्डन चिड़ियाघर ,वाटरफॉल सैलानियों के अभाव में सूंने रह गए। वही टैक्सी चालक व नाव चालकों को भी इस दौरान काफी नुकसान झेलना पड़ा है तथा भोजनालय व गिफ्ट सेंटर भी इस दौरान खाली रहे और पार्किंग स्थल भी भर नहीं पाए कारोबारियों का कहना है कि देश के विभिन्न राज्यों में बाढ़ का असर पर्यटन पर देखने को मिल रहा है और अब बरसात से राहत मिलने के बाद ही नैनीताल में सैलानियों की आमद बढ़ेगी।
